Lok Adhikar Parishad


       लोक अधिकार परिषद     



लोक अधिकार के अन्तर्गत मिले अधिकारों की रक्षा करना एवं करवाना। भारतीय संविधान एवं मानवाधिकार अनुच्छेद के अन्तर्गत मिले अधिकारों की रक्षा करना एवं करवाना। संस्था का मुख्य  उद्देश्य संस्था के सदस्यों की सलामती एवं उन पर होने वाले अन्याय तथा अत्याचार से उनका रक्षण करना व करवाना। सदस्य को अपने कर्तव्य एवं आधिकारों के प्रति जागरूक, निर्भीक, निष्पक्ष व व्यवहार कुशल बनाना और उनमें राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता एवं वफादारी का भाव जिंदा रखना। सदस्यों में अपने आपके संरक्षण व विकास के लिए अन्याय के प्रतिकार का जज्बा पैदा करना। जरूरतमंद लोगो का निस्वार्थ एवं निशुल्क मार्ग दर्शन कर उनकी यथा संभव मदद करना व करवाना।
सरकार द्दारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचाने का हर संभव कार्य करना व करवाना। भारत के संविधान के तहत प्राप्त मानव हक के अर्न्तगत मिले हकों की रक्षा करना एवं मानवीय हकों के उल्लंघन के समय  दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाना। संस्था भारत के आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के आदेशों का अनुसरण करके उनके राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान से प्रेरणा लेकर देशवासियों की सेवा करेगी व नई पीढी का मार्गदर्शन करेगी।

No comments:

Post a Comment